Bigg Boss 19 में नजर आ सकते है WWE के खतरनाक 'डेडमैन'
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। अभी शो के लिए कंटेस्टेंट का चुनाव जारी है। वहीं खबरे है कि इस बार शो में बॉक्सर माइक टाइसन और WWE सुपरस्टार अंडरटेकर नजर आ सकते है। ऐसे में शो को लेकर फैंस में उत्साह बढ़ता जा रहा है।
खबर है कि रेसलिंग के दिग्गज द अंडरटेकर कथित तौर पर बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा हो सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह रियलिटी शो के 19वें सीजन में एक हफ्ते के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते है।अंडरटेकर का असली नाम मार्क कैलवे है और उन्हें WWE की दुनिया में 'डेडमैन' कहा जाता है।
वहीं बताया जा रहा है कि माइक टायसन से बातचीत अभी जारी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स अक्टूबर 2025 में बॉक्सिंग लेजेंड को स्पेशल गेस्ट के तौर पर लाने का सोच रहे है। ऐसे में शो को लेकर फैंस में उत्साह और बढ़ जायेगा।
कब शुरू होगा बिग बॉस 19?
'बिग बॉस 19' टीवी पर 24 अगस्त से ऑन एयर हो जायेगा है। एक बार फिर सलमान खान कंटेस्टेंट से लड़ते और मजाक मस्ती करते नजर आएंगे।