मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटे ने धारण की जनेऊ
गुरुवार को दिग्गज गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित के रूप में हिंदी सिनेमा को गहरा धक्का पहुंचा। अगले दिन शुक्रवार को एक्टर संजय खान की पत्नी, जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन का निधन हो गया। जरीन खान ने 81 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया।
जी हाँ, बॉलीवुड के नामचीन मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली जरीन खान अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। वहीं बेटे जायद खान के गले में जनेऊ दिखा और उन्होंने इस दौरान रीति-रिवाज से हाथ में मटकी पकड़ी हुई थी, जिसके तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि अंतिम संस्कार में सुजैन खान के पूर्व पति ऋतिक रोशन भी पहुंचे। इसके अलावा उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जया बच्चन, काजोल, बॉबी देओल, अली गोनी, रोनित रॉय, पूनम ढिल्लों और सोनल चौहान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुई।
बताया जा रहा है कि जरीन पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से परेशान थीं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर ही आखिरी सांस ली। बता दे, संजय और जरीन की शादी साल 1966 में हुई थी। जरीन ने कुछ ही फिल्मो में काम किया।, जिनमें 'तेरे घर के सामने' और 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन उन्हें लिखने का काफी शौक था। वह अपनी बुक 'फैमिली सीक्रेट्स: द खान फैमिली कुकबुक' के लिए जानी जाती थीं।