डोनाल्ड ट्रंप चीन पर फिर भड़के, दी 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप एक बार फिर चीन पर भड़क गए। उन्होंने शुक्रवार को चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने और चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन रद्द करने की धमकी दे डाली। ट्रंप ने दावा किया कि चीन रेयर अर्थ एक्सपोर्ट पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है। ऐसा कर चीन दुनिया को बंधक बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से टैरिफ का ऐलान उस वक्त किया है जब चीन ने भी निर्यात प्रतिबंध को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था। चीन ने कहा था कि 1 नवंबर से रियल अर्थ मिनिरल्स (Real Earth Minerals) पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि उन्हें जानकारी मिली है कि चीन ने काफी आक्रामक कदम उठाए हैं और दुनिया को एक ऐसा पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि 1 नवंबर से चीन लगभग हर प्रोडक्ट पर निर्यात प्रतिबंध लागू करेगा। इसमें ऐसे प्रोडक्ट भी शामिल हैं, जो शायद चीन अभी बनाता भी नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा कि चीन के इस रवैये को देखते हुए 1 नवंबर से उसपर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। इसके अलावा, दूसरी पोस्ट में ट्रंप ने संकेत दिया कि वे शायद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शिखर सम्मेलन में मुलाकात न करें। उन्होंने लिखा था कि पहले वे शी जिनपिंग से मिलने वाले थे, लेकिन अब उन्हें मुलाकात का कोई कारण नजर नहीं आता। बता दे, अमेरिका ने चीनी के सामान पर वर्तमान में 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है।
शेयर बाजार में गिरावट
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक 3.6 प्रतिशत और एसएंडपी 500 2.7 प्रतिशत नीचे आ गया।