4 देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता दी, नेतन्याहू ने सभी देशों को कड़े शब्दों में दिया संदेश
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पिछले 24 घंटे में चार देशों ने बड़ा झटका दिया है। ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने फिलिस्तीन को औपचारिक तौर पर एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी। इससे फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों की संख्या अब करीब 150 हो गई है। इसके बाद नेतन्याहू बेहद गुस्से में नजर आये और उन्होंने एक वीडियो जारी कर सभी देशों को एक सन्देश दिया।
अमेरिका में नेतन्याहू ने बेहद कड़े शब्दों में कहा, "कोई फिलीस्तीनी राज्य नहीं होगा। हमारी धरती के बीच में एक आतंकवादी राज्य को जबरन स्थापित करने की नई कोशिश का जवाब अमेरिका से लौटने के बाद दिया जाएगा... 7 अक्टूबर के भयावह नरसंहार के बाद फिलीस्तीनी राज्य को मान्यता देने वाले नेताओं के लिए मेरा स्पष्ट संदेश है: आप आतंक को एक बहुत बड़े पुरस्कार से पुरस्कृत कर रहे हैं।"
बता दें कि गाजा में चल रहे युद्ध और वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियों के विस्तार के खिलाफ बढ़ते अंतरराष्ट्रीय असंतोष के बीच ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने 21 सितंबर 2025 को फिलीस्तीन को औपचारिक रूप से एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में मान्यता दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यह मान्यता दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में उठाया गया एक कदम है, जो हमास को कोई फायदा नहीं पहुंचाता है।
बता दे, गाजा में इजरायल अभी "ऑपरेशन गिदोन चैरियट्स II" चलाया है। इसका उद्देश्य हमास के सैन्य और शासकीय ढांचे को जमीनी स्तर पर खत्म करना और बंधकों को मुक्त करना है। इसके अलावा गाजा के अधिकांश हिस्सों पर अपना नियंत्रण स्थापित करना है। फिलहाल यह अभियान गाजा सिटी पर केंद्रित है।