You will be redirected to an external website

गाजा : इजरायली हमले में 5 पत्रकारों की मौत, IDF बोला- एक हमास का आतंकी

Al Jazeera Journalist

गाजा : इजरायली हमले में 5 पत्रकारों की मौत, IDF बोला- एक हमास का आतंकी

रविवार को गाजा में इजरायली सेना द्वारा किये गए एक हवाई हमले में पांच पत्रकारों की मौत हो गई। इजरायल रक्षा बल (IDF) का दावा है कि मारे गए लोगों में से एक पत्रकार अनास अल-शरीफ, हमास सेल का लीडर था। यह हमला गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल के बाहर पत्रकारों के एक टेंट पर हुआ।

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (10 अगस्त, 2025) देर शाम गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर स्थित तंबू पर हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें अल जज़ीरा के संवाददाता मोहम्मद करीकेह और कैमरामैन इब्राहिम जहीर, मोहम्मद नौफल और मोअमेन अलीवा शामिल हैं। 

वहीं पत्रकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने इजरायल के इस हमले की कड़ी निंदा की है। कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स ने कहा है कि इजरायल बिना विश्वसनीय सबूत के पत्रकारों को आतंकवादी करार दे रहा है, जो प्रेस की आजादी के लिए एक गंभीर खतरा है।

दूसरी तरफ इजरायल के हमले को लेकर अल जजीरा के अनस अल-शरीफ ने अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा, "अगर मेरे ये शब्द आप तक पहुंचें तो जान लीजिए कि इज़रायल मुझे मारने और मेरी आवाज़ दबाने में कामयाब हो गया है, लेकिन गाज़ा को मत भूलना।"  बता दे, अल जजीरा के यह अरबी संवाददाता ने उत्तरी गाजा से बड़े पैमाने पर रिपोर्टिंग की थी। 

इजरायली सेना की तरफ से इस हमले को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि हमास आतंकवादी अनस अल-शरीफ, जो पत्रकार के रूप में खुद को पेश किया। अल-शरीफ हमास के एक आतंकवादी समूह का प्रमुख था और उसने इज़रायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर रॉकेट से हमले किए थे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Asim Munir Read Next

सिंधु नदी पर बांध बना तो 10...