You will be redirected to an external website

अफगानिस्तान में सबसे खतरनाक भूकंप, 800 से ज्यादा लोगों की मौत, 2500 लोग घायल

earthquake

अफगानिस्तान में सबसे खतरनाक भूकंप, 800 से ज्यादा लोगों की मौत, 2500 लोग घायल

अफगानिस्तान में रविवार (31 अगस्त) देर रात आए खतरनाक भूकंप ने हर तरफ तबाही मचा दी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर भले ही 6.0 रही लेकिन जान-माल की बड़े पैमाने पर हानि हुई है। अब तक 800 लोगों के मरने और 2500 लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है। 

तालिबान सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक इस शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 से अधिक हो गई है, जिनमें से अधिकांश सुदूर कुनार प्रांत में हैं। 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार 6.0 तीव्रता का भूकंप नंगाहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किमी पूर्व में केंद्रित था। भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 8 किमी (5 मील) की गहराई पर था। लगभग 20 मिनट बाद उसी प्रांत में दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.5 थी और गहराई 10 किलोमीटर थी। जिसने भारी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया। 

इस भयानक भूकंप का असर कुनार के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में हुआ। नूरगल जिले के एक निवासी ने बताया कि लगभग पूरा गांव ही तबाह हो गया है। लोग मलबे के नीचे दब गए। हमें मदद की जरूरत है। बचाव टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को मलबे से निकाल रही है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है। 

पहले भी आया था खतरनाक भूकंप

अफगानिस्तान में 7 अक्तूबर 2023 को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें तालिबान सरकार के मुताबिक 4,000 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन UN ने भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या 1,500 बताई थी। 

भारत मदद के लिए आया आगे 

भारत के विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "जरूरत की इस घड़ी में भारत सहायता करेगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी प्रार्थना है।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Pak PM Shahbaz sharif Read Next

कोने में खड़े-खड़े मोदी- पु...