अलास्का : ट्रंप और पुतिन के बीच कोई डील नहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध पर नहीं बनी सहमति
अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच काफी लंबी बातचीत हुई , लेकिन दोनों नेताओं की यह बैठक बेनतीजा खत्म हुई। दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध पर करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई। लेकिन दोनों नेताओं के बीच युद्धविराम को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है।
लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों की इस मुलाकात से शांति के रास्ते खुले है। ट्रंप और पुतिन जल्द फिर से मुलाकात कर सकते है। ट्रंप ने इस बैठक को काफी ज्यादा 'प्रोडक्टिव' बताया, जबकि व्लादिमीर पुतिन ने इस बैठक को एक समाधान की शुरुआत बताया है। उन्होंने ट्रंप को यह सुझाव देकर चौंका दिया कि उनकी अगली मुलाकात मॉस्को में होनी चाहिए।
बता दे, बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया को संयुक्त बयान दिया और बिना किसी सवाल का जवाब दिए चले गए। ट्रंप ने शिखर सम्मेलन के बाद कहा कि जब तक कोई डील नहीं होती, तब तक कोई डील नहीं है।
भारत फिर फंसा
ट्रंप ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारत पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाया था। यह अतिरिक्त टैरिफ भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद उससे नाराज होकर लगाया था। ट्रंप का कहना था कि इससे रूस को आर्थिक मदद मिल रही है और इसका इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में हो रहा है। ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई पीस डील यानी युद्ध को लेकर कोई समझौता नहीं होता है तो और ज्यादा टैरिफ लगाए जा सकते हैं।