पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देश खुश: अफगानिस्तान विदेश मंत्री
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने सोमवार को भारत दौरे के दौरान कहा कि उनके देश ने पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष में अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है। सऊदी अरब, यूएई और कतर समेत खाड़ी देशों ने आग्रह किया कि संघर्ष रुकना चाहिए और हम सहमत हो गए। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि संघर्ष किसी समस्या का समाधान नहीं है। बता दें, अफगान विदेश मंत्री इस समय भारत दौरे पर हैं।
मुत्तकी का यह बयान पाकिस्तान की ओर से नौ अक्टूबर को काबुल समेत कई जगहों पर की गई एयरस्ट्राइक का बदला लेने के बाद आया है। अफगानिस्तान ने जवाबी करवाई करते हुए कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमले किए और 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। जबकि पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके सिर्फ 25 सैनिक मारे गए, जबकि उसने 200 तालिबानी लड़ाकों को ढेर कर दिया।
दोनों देशों के बीच सालों से तनाव
बता दे, तालिबान ने साल 2021 में अफगानिस्तान हुकूमत पर अपना कब्ज़ा कर लिया था। तब से वे एक राष्ट्रीय सेना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले उनकी ताकत सिर्फ लड़ाकों की थी, लेकिन अब वे एक संगठित फौज की तरह काम करते हैं। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के मुताबिक, अफगानिस्तान (तालिबान के कंट्रोल में) की सैन्य ताकत दुनिया में 118वें स्थान पर है। तालिबान के पास करीब 110,000 से ज्यादा सैनिकों की फौज है।
लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड लाइन को लेकर लंबे समय से विवाद है। दोनों देश एक-दूसरे पर अक्सर हमले करते रहते है।