शेख हसीना को मिली 21 साल की सजा, बच्चों को 5-5 साल की सजा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत ने तीन मामलों में दोषी पाए जाने के बाद 21 साल की सजा सुनाई है। वहीं बेटे और बेटियों 5-5 साल की सजा सुनाई है। बता दे, अभी हसीना के खिलाफ तीन मामलों में सुनवाई 1 दिसंबर को होनी है। पिछले दिनों इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है।
ICT ने पूर्व PM को जुलाई 2024 के विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी ठहराते हुए पहले ही फांसी की सजा सुना दी है। शेख हसीना और उनका परिवार इन मामलों में अदालत में उपस्थित नहीं हुआ और उनका कोई वकील भी नहीं था, क्योंकि वे फरार बताए जाते हैं। वहीं शेख हसीना अभी भारत में है। ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने भारत से प्रत्यर्पण की मांग की है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त को पदभार संभाला था। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि शेख हसीना को वापस भेजे, जिससे बांग्लादेश उन पर प्रदर्शनकारियों और उनके विरोधियों के खिलाफ़ अपराधों और पिछले 15 सालों में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए अपराधों के लिए मुकदमा चला सके।
बता दे, 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ने पर शेख हसीना देश छोड़कर भारत में शरण ली। इसके बाद अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया। वे तब से शेख हसीना और उनकी पार्टी के खिलाफ कड़ा रुख अपना हुए हैं।