You will be redirected to an external website

ब्राजील राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ कम करने का किया आग्रह

Brazil President Luiz Inácio Lula da Silva

ब्राजील राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ कम करने का किया आग्रह

ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा अमेरिकी 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद बेहद नाराज थे। उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी। लेकिन सोमवार को उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात कर भारत को एक बड़ा झटका दिया है। लूला ने ट्रंप से टैरिफ को कम करने के लिए आग्रह किया। 

राष्ट्रपति लूला ने बातचीत के दौरान अपने देश के उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ और ब्राजीली अधिकारियों के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने का अनुरोध किया। डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के खिलाफ जुलाई में 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जो भारत के साथ दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ब्राजीली राष्ट्रपति के साथ फोन कॉल को बहुत अच्छी बताया। उन्होंने बिना कोई जानकारी दिए कहा कि हम आगे भी चर्चा करेंगे और निकट भविष्य में ब्राजील और अमेरिका साथ होंगे।

बता दे, जुलाई में ट्रम्प प्रशासन ने ब्राजील के निर्यात पर पहले से लागू 10% टैरिफ में 40% का इजाफा कर दिया था, जो बढ़कर कुल 50 फीसदी हो गया। अमेरिका का यह कदम G20 देशों में शामिल देशों को लेकर बनाया गया था। 50 फीसदी शुल्क के बाद भारत और ब्राजील ने अमेरिका के इस  निर्णय को ‘अन्यायपूर्ण’ करार दिया। 

वहीं व्हाइट हाउस के अनुसार, यह टैरिफ “आर्थिक आपातकाल” के दृष्टिकोण से आवश्यक थे। उनका कहना है कि ब्राजील में राजनीतिक अस्थिरता  विशेष रूप से पूर्व राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो पर लगे मुकदमों की वजह से अमेरिकी निवेशकों के लिए जोखिम पैदा कर रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...