ट्रंप के खिलाफ एकजुट हो रहा BRICS, अमेरिका के खिलाफ ले सकते है बड़ा एक्शन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों की बढ़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए जबरदस्त टैरिफ लगाया है। अमेरिका ने भारत और ब्राज़ील पर 50 फीसदी, जबकि चीन पर 30 फीसदी टैरिफ थोपा है। अब अमेरिका के खिलाफ BRICS देश एकजुट हो रहे है।
ब्राज़ील ने भारत से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने फोन कर इस मुद्दे पर मिलकर निपटने को कहा है। लूला ने साफ कहा कि उन्होंने "एकतरफा टैरिफ" पर भारत के प्रधानमंत्री से चर्चा की। ट्रंप के फैसले की आलोचना करते हुए लूला ने कहा, “ट्रंप बहुपक्षीय व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं।”
पीएम मोदी ने बातचीत के बाद लूला सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मट "X" पर लिखा कि उन्होंने राष्ट्रपति लूला से सार्थक चर्चा की और ब्राज़ील यात्रा की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को व्यापार, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, रक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अजीत डोभाल पहुंचे रूस
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल रूस दौरे पर है। जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात की और अमेरिका के टैरिफ वॉर पर चर्चा की।
मोदी का चीन दौरा जल्द
वहीं भारत और चीन एक-दूसरे से नजदीकी बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही चीन दौरे पर जाने वाले है। दोनों देश अमेरिका को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहते है। ऐसे में अब अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ वॉर के खिलाफ BRICS देश एकजुट होने की खबर से ट्रंप की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है।