You will be redirected to an external website

70 फीसदी मुस्लिम आबादी होने पर भी बैन हुआ बुर्का, क्यों उठाया सरकार ने ये कदम

Burqa banned despite 70% Muslim population, why did the government take this step

70 फीसदी मुस्लिम आबादी होने पर भी बैन हुआ बुर्का, क्यों उठाया सरकार ने ये कदम

दुनिया बाहत में हर जाती का धर्म का अपना एक अलग रहन सहन है आपको बता दे जहां भारत में बुर्का को लेकर विवाद हुआ अब दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां इस्लाम धर्म को मानने वाले 70 फीसदी लोग हैं और राष्ट्रपति भी मुसलमान हैं लेकिन यहां महिलाओं के चेहरा ढकने पर रोक लगा दी गई है. बाकायदा देश की की संसद ने इस महत्वपूर्ण कानून को पारित किया गया है. 

भारत के व्यापक पड़ोसी माने जाने वाले कजाकिस्तान में एक महत्वपूर्ण कानून पारित किया गया है. देश में बढ़ते धार्मिक कट्टरपंथ और सुरक्षा चिंताओं के बीच देश की संसद ने ये कदम उठाया है. इस कानून के तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर नकाब और चेहरा ढकने वाले सभी प्रकार के कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस बिल को अब अंतिम मंजूरी के लिए कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त टोकायेव (Kassym-Jomart Tokayev) के पास भेजा गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने यह कदम सुरक्षा कारणों और देश की धर्मनिरपेक्ष पहचान को बरकरार रखने के लिए उठाया है. सरकार का कहना है कि ये कदम देश की धर्मनिरपेक्ष नीतियों और पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों वाली छवि बनाए रखने के लिए उठाया गया है. 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Pahalgam Attack: अब होगी भारत की कूटनीतिक जीत, QUAD के संदेश से बढ़ेंगी पाकिस्तान की मुश्किलें? Read Next

Pahalgam Attack: अब होगी भारत की कू...