देखते ही देखते ढह गया चीन का ये पुल, सामने आया तबाही का मंजर
कहते है 'मेड इन चाइना' प्रोडक्ट कभी भी धोखा दे सकते है। ऐसा ही कुछ खुद चीन के साथ हो गया। चीन के सिचुआन प्रांत में नया उद्घाटन हुआ होंगची पुल भूस्खलन की चपेट में आकर ढह गया। 758 मीटर लंबा यह मध्य चीन को तिब्बत से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे का हिस्सा है। लेकिन मंगलवार दोपहर इसका एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। अब इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा धूल और मलबे का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार दोपहर ही पुल को बंद कर दिया था क्योंकि पास की पहाड़ियों और सड़कों पर दरारें देखने को मिली। हालाँकि प्रशासन ने एहतियात बरते हुए ट्रैफिक रोक दिया था, लेकिन मंगलवार को हालात अचानक बिगड़ गए और भारी भूस्खलन ने पुल के हिस्से को तबाह कर दिया।
शुरुआती जांच में सामने आया कि खड़ी पहाड़ी क्षेत्र में आई भूवैज्ञानिक अस्थिरता की वजह से पुल हादसे का शिकार हुआ। इसके बाद, पुल को अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया था। राहत और बचाव टीमें मौके पर भेजी गई हैं ताकि संभावित नुकसान और हताहतों की स्थिति का आकलन किया जा सके। वहीं अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं डिजाइन या निर्माण से जुड़ी कोई खामी तो जिम्मेदार नहीं थी।