You will be redirected to an external website

China-Pakistan Plan: चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान का नया प्लान, भारत पर अगला निशाना

China-Pakistan Plan: चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान का नया प्लान, भारत पर अगला निशाना

China-Pakistan Plan: चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान का नया प्लान, भारत पर अगला निशाना

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति  तो हमेशा  बनी  रहती है। लेकिन इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान और चीन दक्षिण एशिया में नया क्षेत्रीय संगठन बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं, जो SAARC की जगह ले सकता है। इस संगठन में भारत, श्रीलंका, मालदीव और अफगानिस्तान को भी शामिल करने की बात चल रही है। बांग्लादेश ने फिलहाल किसी राजनीतिक गठबंधन से इनकार किया है। इससे  यही लग रहा है कि बांग्लादेश भारत के साथ अपना संबंध अच्छा करना चाहते  है। 

दक्षिण एशिया में कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान और चीन मिलकर एक नए क्षेत्रीय संगठन की योजना पर काम कर रहे हैं, जो दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (SAARC) की जगह ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए संगठन के जरिए क्षेत्रीय देशों को एकजुट कर व्यापार और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस होगा। खास बात यह है कि इस मंच में भारत को भी शामिल होने का न्योता देने की योजना है।

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन और पाकिस्तान नए संगठन के जरिए दक्षिण एशिया में भारत की भूमिका को कमज़ोर करना चाहते हैं। हालांकि, भारत को इसमें शामिल करने की बात कही जा रही है, लेकिन यह देखना होगा कि भारत इस मंच का हिस्सा बनता है या नहीं। मौजूदा हालात में इस नई कूटनीतिक चाल पर दुनिया की नजरें टिकी हैं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Burqa banned despite 70% Muslim population, why did the government take this step Read Next

70 फीसदी मुस्लिम आबादी हो...