तालिबान ने काबुल हमले का लिया बदला, 12 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा
पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और कुछ दूसरी जगहों पर एयर स्ट्राइक की थी, लेकिन इन हमलों में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। हमले के जवाब में अफगानी सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए 12 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वलीद आर्मी कोर ने शनिवार देर रात नंगरहर और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर यह हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने डूरंड रेखा (अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर) के पार नाजिम और नूरिस्तान प्रांत के कामदेश जिले में रेखा के दूसरी ओर जकीमुल्लाह स्थित इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर हमला किया गया। इन हमलों में इस्लामिक स्टेट के कई आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। ये आतंकी ठिकाने पाकिस्तान के अंदर सीमा के पास पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में चल रहे थे, जो अफगान तालिबान के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे।
बता दे, तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच दुश्मनी सालों पुरानी है। अक्सर यहां सीमावर्ती क्षेत्रों में झड़पें भी आम बात है, लेकिन इस बार तनाव उस समय बढ़ा है जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। वे सात दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं, उनकी विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी हो चुकी है। मुलाकात के बाद वह देवबंद पहुंचे।