ट्रंप ने दिवाली से फोड़ा बम! अब फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक सेक्टर पर टैरिफ का बम फोड़ रहे हैं। अब उन्होंने फिल्मों 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। अब बाहर की फिल्में अमेरिका में रिलीज़ होने 100 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। खबरें है कि इसका सबसे ज्यादा असर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर देखा जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। उन्होंने यह कदम संरक्षणवादी व्यापार नीतियों को सांस्कृतिक उद्योग तक बढ़ाने का संकेत है। ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर इसका ऐलान किया।
भारत पर भारी टैरिफ की मार
इससे पहले ट्रंप ने दवाइयों बल्कि हैवी-ड्यूटी ट्रक, किचन और बाथरूम कैबिनेट जैसे प्रोडक्ट्स पर 100 फ़ीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप का यह कदम अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत और बढ़ावा देने के लिए माना जा रहा है। लेकिन त्यौहारी सीजन को देखते हुए कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों पर कीमतें अभी नहीं बढ़ाई है।