You will be redirected to an external website

अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका, लगाया 25 फीसदी टैरिफ और वसूलेगा जुर्माना

donald trump

अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका, लगाया 25 फीसदी टैरिफ और वसूलेगा जुर्माना

पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार मीडिया में बयान दे चुके है। लेकिन अब उन्होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। यही नहीं जुर्माना वसूलने के लिए भी ट्रम्प ने कहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। 

भारत हमारा मित्र : ट्रंप 

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, "याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है। क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा और किसी भी देश की तुलना में उनके यहां सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।"

रूस से हथियार लेता है भारत 

आगे पोस्ट में लिखा, "भारत ने हमेशा अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा रूस से ही खरीदा है, और चीन के साथ, वे रूस के ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदार हैं, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके - सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ़ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"

आपको बता दे, हाल ही में ट्रंप से एक पत्रकार ने भारत पर Tariff को लेकर सवाल किया था। उन्होंने जवाब में कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है। भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया... भारत के साथ समझौता अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं..."

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

donald trump Read Next

शायद एक दिन भारत पाकिस्त...