जब मलेशिया पहुंचते ही रेड कार्पेट पर डांस करने लगे ट्रम्प, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पांच दिवसीय एशिया दौरे की शुरुआत मलेशिया से कर दी है। रविवार सुबह कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ट्रंप का रेड कार्पेट शानदार स्वागत हुआ। कलाकारों ने ट्रंप का स्थानीय डांस और धुन से स्वागत किया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप अपने आप को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दे, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प साल 2017 के बाद पहली बार इस सम्मेलन में शामिल होंगे। वे आज मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। आसियान समिट दक्षिण-पूर्व एशिया के 10 देशों का बड़ा मंच है, जहां व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा और संस्कृति जैसे मुद्दों पर बात होगी। वहीं भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समिट में हिस्सा लेंगे। ट्रंप के इस दौरे को कई मामलों में अहम माना जा रहा है। इस यात्रा का मकसद एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ अमेरिका के लिए मजबूत साझेदार बनाने पर केंद्रित है।
ट्रंप ने रुकवाई दी जंग
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक मंदिर विवाद को लेकर 5 दिनों तक जंग चली थी, जिसमें 48 लोगों की मौत हुई थी। इसे खत्म करने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने अहम रोल निभाया था।
ट्रंप की पांच दिवसीय एशिया यात्रा इस प्रकार
जानकारी में बता दे, ट्रंप अपनी पांच दिवसीय एशिया यात्रा के दौरान अमेरिका व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने दिशा में प्रयास करेगा। वह मलेशिया में आसियान (ASEAN) समिट में भाग लेंगे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टोक्यो पहुंचेंगे, जहां वह नवनिर्वाचित जापानी प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यहां से वह दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू पहुंचेंगे और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। ट्रंप की इस शिखर सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात होगी।
TRUMP DANCE — MALAYSIA EDITION! ??? pic.twitter.com/HLyCVaCndh
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 26, 2025