You will be redirected to an external website

चार्ली कर्क की श्रद्धांजलि सभा में महीनों बाद साथ दिखे ट्रंप-मस्क

Donald Trump

चार्ली कर्क की श्रद्धांजलि सभा में महीनों बाद साथ दिखे ट्रंप-मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क करीब 115 दिन बाद सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आये। रविवार को हुई चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा में ट्रंप और मस्क दोनों आए। इस दौरान दोनों ने हाथ मिलाते हुए साथ बैठकर लंबी बातचीत की।

एरिजोना के ग्लेनडेल स्थित स्टेट फार्म एरेना में चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें डोनाल्ड ट्रंप और मस्क समेत कई बड़े नेता और हस्तियां शामिल हुई। सभी ने नम आँखों से चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि दी। बता दे, किर्क की 10 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

श्रद्धांजलि सभा के लिए बने मंच से ट्रंप और मस्क की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इसमें ट्रंप और मस्क बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे बराबर-बराबर में बैठे हुए और बात करते देखे जा रहे हैं। इस साल मई में झगड़े के बाद पहली बार दोनों एक साथ दिखे हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार लिप रीडर निकोला हिकलिंग ने खुलासा किया कि जब ट्रंप ने मस्क से बात करने के लिए उनकी ओर रुख किया तो उन्होंने कहा 'आप कैसे हैं', फिर ट्रंप कहते हैं: 'तो एलन, मैंने सुना है कि आप चैट करना चाहते थे (So Elon, I've heard you wanted to chat). यहां एलन कंधों को उंचा करते दिखते हैं। ट्रंप की दूसरी तरफ UFC के आइकन डाना व्हाइट बैठे थे और वो भी बातचीत में शामिल होते हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...