ट्रंप ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ, रूसी तेल की लगातार खरीद के जवाब में अमेरिका का बड़ा फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार शाम भारत को बड़ा झटका दिया। ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का कार्यकारी आदेश साइन किया गया है। अमेरिका की तरफ से कहा गया कि यह फैसला भारत द्वारा रूसी तेल की लगातार खरीद के जवाब में लिया गया है।
इससे पहले ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। लेकिन भारत द्वारा रूस से लगातार तेल खरीदने से अमेरिका काफी ज्यादा नाराज था। ट्रंप ने मंगलवार को ही कहा था कि मैं अगले 24 घंटे में भारत पर बड़ा टैरिफ बढ़ाऊंगा। अब ट्रंप ने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है।
जानकारी में बता दें कि ट्रंप ने भारत पर जुलाई महीने आखिरी सप्ताह में 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 1 अगस्त से लागू होना था। लेकिन इसके बाद इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। अमेरिका की ओर से जारी किए गए नए निर्देश में अब ये टैरिफ 7 दिन बाद भारत समेत बांग्लादेश, ब्राजील और अन्य देशों पर लगाया जाएगा, जो 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।