व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मिले पाक PM शहबाज और मुनीर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच अहम बैठक हुई। इस दौरान पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी साथ मौजूद थे। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल हुए।
लेकिन व्हाइट हाउस द्वारा कोई आधिकारिक तस्वीर जारी न करने से बैठक पर संशय बना हुआ है। यह मुलाक़ात साल 2019 के बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक ओवल ऑफिस विज़िट रही है। उनसे पहले इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बंद कमरे में हुई इस वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई गई है। बता दे, शहबाज, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे है।
बैठक से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि, "वास्तव में, हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं। हमारे पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल आ रहे हैं। फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान हैं।"