ट्रंप भारत पर एक और टैरिफ लगाने की तैयारी में....कहा - हमारे किसानों को नुकसान हो रहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के ऊपर एक और नया टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे है। उनका कहा है कि भारत की वजह से हमारे किसानों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। दरअसल, भारत से आने वाले सस्ते चावल के चलते अमेरिकी किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, अमेरिका को चावल निर्यात करने वाले देशों की लिस्ट में भारत, थाईलैंड और चीन जैसे देश शामिल है। ये सभी देश अमेरिका में सस्ता चावल निर्यात कर रहे है, ऐसे में अमेरिकी किसानों को नुकसान हो रहा है। अब उन्होंने अपने देश के किसानों का दर्द समझते हुए नए टैरिफ (Trump Rice Tariff) लगाने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं। ट्रंप के इन संकेतों का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। मंगलवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़क गए।
सोमवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हो रही एक बैठक के दौरान वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा कि क्या भारत को चावल के मामले में किसी तरह की छूट मिली हुई है। जिसके जवाब में स्कॉट बेसेंट ने कहा, "नहीं सर, हमारी उनसे ट्रेड डील पर बातचीत अब भी चल रही है।"
फिर ट्रंप ने कहते है, "हां, लेकिन वो इस तरह से अपना चावल यहां नहीं भेज सकते, उन्हें इसकी इजाज़त नहीं दी जा सकती।" ट्रम्प ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका कनाडा से आने वाली खाद पर भी कड़े टैरिफ लगा सकता है। इस बैठक में अमेरिकी किसानों के हितों की रक्षा कैसे की जाए उसपर खास चर्चा हुई।