You will be redirected to an external website

ट्रंप का बड़ा ऐलान, ब्रांडेड दवाओं पर लगेगा 100 फीसदी टैरिफ

donald trump

ट्रंप का बड़ा ऐलान, ब्रांडेड दवाओं पर लगेगा 100 फीसदी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर दुनियाभर के देशों को बड़ा झटका देने जा रहे है। गुरुवार को ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनी ब्रांडेड दवाओं पर 100 फ़ीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप के इस ऐलन से भारत समेत कई देशों के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है। 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ पर ना केवल दवाइयों बल्कि हैवी-ड्यूटी ट्रक, किचन और बाथरूम कैबिनेट जैसे प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। ट्रंप का यह कदम अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत और बढ़ावा देने के लिए माना जा रहा है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ''1 अक्तूबर 2025 से हम हर ब्रांडेड या पेटेंट वाले फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने जा रहे हैं। यहां बनने वाली दवाइयों को इससे बाहर रखा जाएगा। हम सभी किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज़ और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाएंगे। इसके अलावा अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30 फ़ीसदी टैरिफ लगेगा। क्योंकि दूसरे देशों से ये प्रोडक्ट बड़े पैमाने पर बाढ़ की तरह आ रहे हैं। यह अनुचित है, लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बचाना होगा।''

साथ ही उन्होंने हैवी ट्रकों पर टैरिफ़ लगाने को सही ठहराते हुए कहा, ''अपने महान ट्रक निर्माताओं को अनुचित विदेशी प्रतिस्पर्द्धा से बचाने के लिए मैं 1 अक्तूबर 2025 से दुनिया के अन्य हिस्सों में बने सभी "हैवी ट्रकों" पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने जा रहा हूं। बता दे, Ashok Leyland और टाटा जैसी कंपनियों पर इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Pakistan PM Shahbaz Sharif Read Next

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ...