You will be redirected to an external website

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, ट्रंप ने कहा - अब समय आ गया...

Chandra Nagamallaiah

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, ट्रंप ने कहा - अब समय आ गया...

टेक्सास में भारतीय मूल के शख्स चंद्रमौली नाग मल्लैया की नृशंस हत्या के बाद भारत और अमेरिका इसकी जमकर आलोचना कर रहा है। इस बीच अमेरिकी  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है  ट्रंप ने कहा है कि ऐसे  शख्स की अमेरिका में कोई जगह नहीं। उन्होंने कहा कि इस शख्स को कानून के तहत जितनी अधिकतम सजा मुमकिन होगी, दी जाएगी। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट लिखा, "इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नकारे बाइडेन की नीतियों की वजह से उसे फिर से रिहा कर दिया गया, क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था।"

ट्रंप ने कहा, "निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब ​​खत्म हो गया है! होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं। इस अपराधी, जिसे हमने हिरासत में लिया है, पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा!"

पत्नी और बेटे के सामने हत्या 

टेक्सास प्रांत के डलास में बुधवार, 10 सितंबर को डाउनटाउन सुइट्स मोटल में 37 वर्षीय मैनेजर चंद्र नागमल्लैया की हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने की गई। ये हत्याकांड इतना भयानक था कि हमलावर ने चंद्र नागमल्लैया का सिर धड़ से अलग कर दिया। नागमल्लैया की हत्या ने भारत और अमेरिका को हिला कर रख दिया। हर तरफ से आरोपी को सख्त से सख्त सजा की मांग हो रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...