we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

शायद एक दिन भारत पाकिस्तान से तेल खरीद रहा हो: डोनाल्ड ट्रंप

donald trump

शायद एक दिन भारत पाकिस्तान से तेल खरीद रहा हो: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इसके ठीक एक दिन बाद ट्रंप ने फिर भारत को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास पर मिलकर काम करेंगे और 'क्या पता एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेच रहा हो।'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ट्रंप ने लिखा कि हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश मिलकर पाकिस्तान के विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे।” ट्रंप ने यह भी बताया कि इस समझौते के लिए एक उपयुक्त अमेरिकी तेल कंपनी का चयन किया जा रहा है, जो इसपर काम करेगी। मजाकिया लहजे में उन्होंने जोड़ा- कौन जानता है, शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे।

साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ 

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में व्यस्त हैं। मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो अमेरिका को 'बेहद खुश' करना चाहते हैं। उन्होंने आज दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इसके बाद ट्रंप ने साउथ कोरिया के साथ एक पूर्ण और व्यापक व्यापार समझौते की घोषणा की। इस डील के तहत दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति स्वयं नियंत्रित और चयनित करेंगे। 

इसके अलावा दक्षिण कोरिया 100 अरब डॉलर का एलएनजी (तरल प्राकृतिक गैस) या अन्य ऊर्जा उत्पाद अमेरिका से खरीदेगा। ट्रंप ने बताया कि साउथ कोरिया अपनी जरूरतों के लिए एक बड़ी राशि का अतिरिक्त निवेश भी करेगा, जिसकी घोषणा दो सप्ताह में की जाएगी, जब कोरिया के राष्ट्रपति ली जे मायंग व्हाइट हाउस की द्विपक्षीय यात्रा पर आएंगे। 

उन्होंने आगे लिखा कहा कि अन्य देश भी टैरिफ में छूट पाने के लिए प्रस्ताव भेज रहे है, जिससे अमेरिका का व्यापार घाटा बड़े पैमाने पर कम होगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे व्यापारिक प्रयास पर एक विस्तृत रिपोर्ट उचित समय पर जारी की जाएगी। ट्रंप की इस घोषणा को अमेरिकी व्यापार नीति में एक नए आक्रामक और सौदेबाज़ रुख के रूप में देखा जा रहा है, जो कि उनके MAGA (Make America Great Again) एजेंडे के अनुरूप है। 

BRICS देशों पर ट्रंप का हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में भारत की व्यापार नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "सबसे कठिन और अपमानजनक है। कुछ भी ठीक नहीं चल रहा! इसलिए भारत को अब 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा, साथ ही एक अतिरिक्त जुर्माना भी लगेगा। उन्होंने कहा कि BRICS असल में उन देशों का समूह है जो अमेरिका के खिलाफ हैं, और भारत भी इसका हिस्सा है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

australian rocket crashes Read Next

ऑस्ट्रेलिया का पहला घरे...