ट्रंप ने दी हमास को कड़ी चेतावनी, कहा - छोड़ने होंगे हथियार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना का प्लान लेकर आये थे। दोनों देशों ने ट्रंप के गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये। लेकिन ट्रंप ने हमास को अमेरिका पहुंचते ही कड़ी चेतावनी दे डाली। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर फिलिस्तीनी चरमपंथी गुट हमास स्वेच्छा से हथियार नहीं छोड़ता है तो उसे ताकत से ऐसा करने पर मजबूर किया जाएगा।
ट्रंप का बयान मिस्र के शर्म-अल-शेख में हुए गाजा शांति सम्मेलन के एक दिन बाद आया है। उन्होंने फिलिस्तीनी समूह पर गाजा पट्टी में अभी भी बंधक बनाए गए सभी मृत बंधकों को रिहा करने के लिए दबाव डाला। इसके बाद हमास ने 4 और मृत बंधकों के शव इजरायल को सौप दिए हैं।
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने हमास तक अपना मैसेज मध्यस्थों के माध्यम से पहुंचाया है। उन्होंने कहा, 'अगर हमास हथियार नहीं छोड़ता है तो हम उनके हथियार छुड़वाएंगे और यह शायद हिंसक तरीके से होगा।' ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में बताया, 'मैंने हमास से बात की और कहा- क्या आप निरस्त्रीकरण करने जा रहे हैं? उन्होंने मुझसे कहा- यस सर, हम निरस्त्रीकरण करने जा रहे हैं। वे निरस्त्रीकरण करेंगे या हम उन्हें कर देंगे। ये जल्दी होगा और शायद हिंसक तरीके से होगा।'
हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हमास के हथियार कैसे लिए जाएंगे और इसमें कौन शामिल होगा। हमास के हथियार छुड़वाना ट्रंप की 20-सूत्रीय गाजा योजना के अगले चरण का सबसे बड़ा और अहम हिस्सा था, लेकिन फिलिस्तीनी समूह ने निरस्त्रीकरण से इनकार कर दिया है।
आपको जानकारी में बता दे, समझौते की शर्तों के अनुसार, हमास ने बाकी 20 जीवित बंधकों को सोमवार को रिहा कर दिया। समूह ने सोमवार को केवल 4 मृत बंधकों के अवशेष सौंपे थे। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, "सभी 20 बंधक वापस आ गए हैं और उम्मीद से बेहतर महसूस कर रहे हैं। एक बड़ा बोझ उतर गया है, लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है।"