You will be redirected to an external website

भारत के सामने नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, कहा - PM मोदी से बात करूँगा

Donald Trump

भारत के सामने नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, कहा - PM मोदी से बात करूँगा

भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ वॉर अब दोनों देश जल्द ही अहम समझौता कर सकते है। भारत पर लगातार कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब ठंडा पड़ते नजर आ रहे है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल पर कहा कि वह आने वाले हफ़्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं। 

ट्रंप ने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!'

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की पोस्ट को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।'

भारत के प्रति ट्रंप का नरम पड़ना कई कारणों से अहम माना जा रहा है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति और शीर्ष अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कई सप्ताह तक लगातार भारत की आलोचना करने के बाद ट्रंप का यह नरम रुख काफी हैरान कर वाला है। बता दे, अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके बाद से अमेरिका लगातार भारत पर बयानबाजी कर रहा है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

France Read Next

बांग्लादेश और नेपाल के ब...