ट्रंप के टैरिफ की चपेट में आये 92 देश, जानें किस पर कितने फीसदी लगा....
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के जरिये वैश्विक बाजार में उथल-पुथल मचा रखी है। उन्होंने लगभग भारत समेत 92 देशों पर टैरिफ लगाया है। उन्होंने तमाम देशों पर व्यापार समझौता करने का दबाव बनाया है। यही नहीं इसके लिए उन्होंने 1 अगस्त की डेडलाइन जारी कर दी है। ऐसे में उनके अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से ज्यादातर देश नाराज है। तो चलिए जानते है किस देश पर कितना टैरिफ लगा -
10% टैरिफ: ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, फॉकलैंड द्वीपसमूह
15% टैरिफ: इजरायल, जापान, तुर्की, नाइजीरिया, घाना, बोत्सवाना, बोलीविया, अंगोला, अफगानिस्तान, कैमरून और कई अन्य
18% टैरिफ: निकारागुआ
19% टैरिफ: पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, कंबोडिया, फिलीपींस, थाईलैंड
20% टैरिफ: बांग्लादेश, श्रीलंका, ताइवान, वियतनाम
25% टैरिफ: भारत, ब्रुनेई, कजाखस्तान, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया
30% टैरिफ: अल्जीरिया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, लीबिया, दक्षिण अफ्रीका, चीन
35% टैरिफ: इराक, सर्बिया
39% टैरिफ: स्विट्ज़रलैंड
40% टैरिफ: लाओस, म्यांमार
41% टैरिफ: सीरिया
आपको जानकारी में बता दे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो एक अगस्त लागू होने वाला था लेकिन इसे 7 अगस्त से लागू किया जायेगा। दोनों देशों के बीच इस वार्ता जारी है। वहीं चीन पर 30 फीसदी टैरिफ लगा है। अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद व्यापार समझौते के लिए डेडलाइन को 12 अगस्त से आगे बढ़ा दिया है।