You will be redirected to an external website

UN में शहबाज शरीफ समेत इस्लामिक नेताओं के साथ मीटिंग करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump

UN में शहबाज शरीफ समेत इस्लामिक नेताओं के साथ मीटिंग करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक इजरायल के साथ खड़े है, वहीं दूसरी तरफ वह मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। जी हाँ, मंगलवार को वॉइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस्लामिक नेताओं के साथ मीटिंग करने जा रहे है। 

बता दे, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की सालाना बैठक के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मुलाकात करेंगे। आपको जानकारी में बता दे, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद शहबाज शरीफ की अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ये पहली मुलाकात होगी। इससे पहले ट्रंप ने 18 जून को सेना प्रमुख फील्ड मार्शल जनरल सैयद असीम मुनीर से मुलाकात की थी। 

शरीफ के आलावा बैठक में सऊदी अरब, कतर, इंडोनेशिया, तुर्की, पाकिस्तान, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन के नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में गाजा पर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। 

फिलिस्तीन को मान्यता देने पर विचार 

बता दे, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने फिलिस्तीन को औपचारिक तौर पर एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी। इस कदम से जहां मिडिल ईस्ट के देश खुश हैं तो इटली में लोग सड़कों पर उतर आये। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दक्षिणपंथी सरकार ने फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दिए जाने के खिलाफ देशभर में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। इससे फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों की संख्या अब करीब 150 हो गई है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...