ट्रंप ने पुतिन को धमकी देते हुए कहा - 'जंग नहीं रोकी तो Ukraine को देंगे टॉमहॉक मिसाइलें...
रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जंग न रोकने पर रूस पर गुस्सा निकाला है। ट्रंप के रूस को चेतावनी दी कि अगर युद्ध खत्म नहीं किया तो लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें यूक्रेन में भेज सकते हैं। ट्रंप ने रविवार को इजरायल जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि अगर यह युद्ध नहीं सुलझता तो मैं यूक्रेन को टॉमहॉक भेजूंगा, जो एक बहुत आक्रामक और अविश्वसनीय हथियार है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत हुई थी, उन्होंने हथियारों की मांग की गई थी, जिसमें टोमाहॉक मिसाइल भी शामिल थी। ट्रंप ने कहा, 'वे टोमाहॉक चाहते हैं। लेकिन ये एक बड़ा कदम है। अब मैं पुतिन से कह सकता हूं कि अगर युद्ध नहीं रुका तो हम ऐसा करने पर मजबूर हो जायेंगे।'
यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइल अगर अमेरिका उसे दे देता है तो वह रूस के अंदर बहुत दूर तक के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकेगा। ये मिसाइलें 2500 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं, यानी यूक्रेन मॉस्को तक को निशाना बना सकता है। इस मिसाइल का हमला बेहद ही सटीक होता है और इनमें बड़ी वारहेड लगी होती है। ये रूस की तेल रिफाइनरियों, सैन्य हेडक्वार्टर और सप्लाई लाइन को सीधे निशाना बना सकती हैं।
बता दे, ट्रंप की ओर से टॉमहॉक की चर्चा रूस के यूक्रेन के पावर ग्रिड पर रविवार को किए गए हमला के बाद की गई है। रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया। यह सर्दियों से रूस के यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को ठप करने संबंधी अभियान का ही हिस्सा है।