डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में उतरे एलन मस्क,बोले अमेरिका में बनाऊंगा नई पार्टी
वॉशिंगटन: अरबपति कारोबारी एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। एलन मस्क फिर से ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' ( Big Beautiful Bill) पर निशाना साधा है और इसे पागलपन करार दिया है। एलन मस्क ने इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी चेतावनी भी दी है। एलन मस्क ने अपना नया राजनीतिक दल 'अमेरिका पार्टी' बनाने की बात कही है। मस्क ने ट्रंप के इस बिल की आलोचना करते हुए इसे कर्ज और गुलामी वाला विधेयक बताया है। फिलहाल सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप के 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' पर बहस चल रही है। यह बिल डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मस्क के बीच तनातनी की वजह बना हुआ है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये विधेयक पास होता है तो संसद के हर उस सदस्य को शर्म आनी चाहिए, जिसने सरकारी खर्च को कम करने के लिए अभियान चलाया और फिर इतिहास में सबसे बड़ी ऋण वृद्धि के लिए वोट किया। मुझे लगता है कि इस विधेयक के पारित होने के बाद देश में एक नई राजनीतिक पार्टी की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि बिग ब्यूटीफुल बिल के समर्थक नेता अगले साल प्राइमरी चुनाव हार जाएंगे।
मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा, 'अगर यह बेहूदा विधेयक पारित हो जाता है तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन किया जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के विकल्प की आवश्यकता है ताकि लोगों की आवाज सुनी जा सके।' वन बिग, ब्यूटीफुल बिल को सीनेट 4 जुलाई की समय सीमा से पहले पारित करने की कोशिश कर रही है। वन बिग, ब्यूटीफुल बिल ट्रंप के एजेंडे का एक अहम हिस्सा है।