इतनी भी सैलरी होती है! एलन मस्क को टेस्ला ने दिया एक लाख करोड़ डॉलर पैकेज
टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क एक बार फिर अपनी अमीरी को लेकर चर्चा में है। टेस्ला ने एलन मस्क को रिकॉर्ड एक ट्रिलियन डॉलर यानि एक लाख करोड़ डॉलर का सैलरी पैकेज देने की मंजूरी दी है। इस खबर ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि मस्क का यह पैकेज कई देशों की GDP से कहीं ज्यादा है।
कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में एलन मस्क को ये सैलरी पैकेज देने की मंजूरी दी गई। इस प्रस्ताव को 75 फीसदी शेयर धारकों का समर्थन मिला। यह पैकेज इसलिए दिया गया क्योंकि वह लंबे समय तक टेस्ला के साथ बने रहें और कंपनी को उन तकनीकी लक्ष्यों तक ले जाएँ जिन्हें उन्होंने तय किया है।
नए सैलरी पैकेज की घोषणा पर डांस करने लगे मस्क
मीटिंग में नए सैलरी पैकेज को मंजूरी मिलने के बाद एलन मस्क स्टेज पर डांस करने लगे। मंच पर मौजूद दो रोबोट ने उनके डांस मूव्स की हु-ब-हु नकल करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे है। मस्क के अनुसार ये रोबोट न सिर्फ एक दिन मैन्युफैक्चरिंग करेंगे बल्कि डिलीवरी और यहां तक कि पर्सनल असिसटेंट के तौर पर भी काम करेंगे।
मस्क के नए पे पैकेज की शर्तें
- एलन मस्क की मौजूदा नेट वर्थ $500 बिलियन से ज्यादा है।
- Forbes की रियल-टाइम सूची में वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
- नए पैकेज के तहत, पहला हिस्सा तब मिलेगा जब टेस्ला का मार्केट वैल्यू $2 ट्रिलियन तक पहुँच जाएगा।
इन देशों की GDP से ज्यादा पैकेज
- स्विट्जरलैंड (GDP: लगभग $947 बिलियन)
- पोलैंड (GDP: लगभग $980 बिलियन)
- बेल्जियम (GDP: लगभग $685 बिलियन)
- स्वीडन (GDP: लगभग $620 बिलियन)
- आयरलैंड (GDP: लगभग $599 बिलियन)
- नॉर्वे (GDP: लगभग $504 बिलियन)
- ऑस्ट्रिया (GDP: लगभग $534 बिलियन)
- डेनमार्क (GDP: लगभग $450 बिलियन)
- चेक गणराज्य (GDP: $400 बिलियन से कम)
- पुर्तगाल (GDP: $300 बिलियन से कम)