You will be redirected to an external website

आखिर कौन है एलन मस्क जिनकी अनोखी कहानी बदल सकती है आपकी जिंदगी

Who is Elon Musk whose unique story can change your life?

आखिर कौन है एलन मस्क जिनकी अनोखी कहानी बदल सकती है आपकी जिंदगी

भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अम्बानी के बारे में तो आप जानते होंगे। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क के बारे में भी बहुत कुछ जाने के लिए रोचक है। एलन मस्क का नाम दुनिया के सबसे धनी और प्रतिभाशाली व्यक्तियों में शुमार है। उन्हें साइबर वर्ल्ड और स्पेस रिसर्च की दुनिया का जीनियस माना जाता है। एलन मस्क की कम्पनी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी काफी क्रांतिकारी कार्य कर रही है। 

एलन को कंप्यूटर विषय सबसे पसंदीदा था, उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर सीख प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनाया। इस गेम का नाम उन्होंने ब्लास्ट रखा। यह गेम उन्होंने एक अमेरिकन कंपनी को मात्र 500$ में बेच दिया था। इसी से ही आप उनके बचपन से उनकी बुद्धिमानी के बारे में जान सकते हैं।

एलन मस्क बाद के वर्षों में कनाडा जाकर अपनी पढाई पूरी करते हैं और कनाडा की नागरिकता भी हासिल कर लेते हैं। वहां पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्री प्राप्त कर ली, और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त की। 

1995 में एलन ने फिजिक्स में पीएचडी करने के लिए अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया, एलन जब अमेरिका आए तब वो इंटरनेट से रूबरू हुए और उन्होंने पीएचडी से 2 दिनों के बाद ही अपना एडमिशन वापस ले लिया और अपना पूरा ध्यान इंटरनेट के तरफ लगा दिया। यही से उनकी ज़िदगी बदल गई। 
आपको बता दे एलन मस्क ने हल ही में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी चेतावनी भी दी है। एलन मस्क ने अपना नया राजनीतिक दल 'अमेरिका पार्टी' बनाने की बात कही है।  मस्क ने ट्रंप के इस बिल की आलोचना करते हुए इसे कर्ज और गुलामी वाला विधेयक बताया है। फिलहाल सीनेट में डोनाल्ड ट्रंप के 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' पर बहस चल रही है। यह बिल डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मस्क के बीच तनातनी की वजह बना हुआ है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

China-Pakistan Plan: चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान का नया प्लान, भारत पर अगला निशाना Read Next

China-Pakistan Plan: चीन के साथ मिलकर ...