You will be redirected to an external website

इथियोपिया में 10 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी, इंडिगो की फ्लाइट ने बदला रास्‍ता

ethiopia volcano

इथियोपिया में 10 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी, इंडिगो की फ्लाइट ने बदला रास्‍ता

पूर्वोत्तर अफ्रीका के इथियोपिया में रविवार को अचानक एक ज्वालामुखी फट गया  है। हैली गुब्बी ज्वालामुखी ने 10,000 साल बाद अचानक विस्फोट कर भारत की परेशानी बढ़ा दी। इस अभूतपूर्व घटना के चलते इंडिगो की कन्नूर से अबू धाबी जा रही फ्लाइट 6E 1433 को अहमदाबाद की ओर मोड़ना पड़ा। वैज्ञानिकों ने इस घटना को रिकॉर्ड किए गए इतिहास में क्षेत्र की सबसे असाधारण घटनाओं में से एक बताया है। 

फ्रांस के टूलूज वोल्कैनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर (VAAC) के मुताबिक ज्वालामुखी रविवार सुबह 8.30 बजे (UTC) अचानक सक्रिय हुआ। विस्फोट इतना खतरनाक था कि ज्वालामुखी की राख 45,000 फीट यानी करीब 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गई। इसके चलते कन्नूर से अबू धाबी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 1433 को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। इंडिगो ने अपने जारी बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। जल्द ही यात्रियों को कन्नूर लौटाने के लिए विशेष रिटर्न फ्लाइट संचालित की जाएगी। 

टूलूज वोल्कैनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर (वीएएसी) के सैटेलाइट आकलन के अनुसार, राख के बादल पूर्वी दिशा में लाल सागर पार कर यमन और ओमान पहुंच चुके हैं, जिससे ओमान और यमन में पर्यावरणीय और विमानन चेतावनियां जारी की गईं है। अधिकारियों ने बताया कि निवासी देश के 'नाकी' प्लेटफॉर्म के माध्यम से वास्तविक समय में वायु गुणवत्ता की निगरानी कर सकते हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Fayyadh bin Hamed bin Raqed Al Ruwaili Read Next

पाकिस्तान पहुंचे सऊदी अ...