अफगानिस्तान का बड़ा दावा: PAK पूर्व PM इमरान खान की जेल में हत्या ? बहनों को सेना ने मिलने से रोका
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबर वायरल हो रही है। इमरान 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इमरान की जेल में हत्या कर दी गई है। हालांकि, पाकिस्तान इन दावों को झूठा करार दिया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए सूत्रों के हवाले से लिखा, "पाकिस्तानी हुकूमत पर आरोप है कि उन्होंने जेल में ही इमरान खान की हत्या कर दी है।"
इमरान खान के सपोर्टर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के हजारों सदस्य कथित तौर पर अपने हिरासत में लिए गए नेता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अदियाला जेल में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
इस वजह से, पाकिस्तानी मिलिट्री शासन पर जनता का बहुत दबाव है और उसने हाल ही में जेल की सुरक्षा के लिए सैकड़ों सैनिकों को तैनात किया है।
यह माना जा रहा है कि PTI के सपोर्टर जल्द ही अपने नेता की किस्मत का सच सामने लाने की कोशिश में मिलिट्री शासन के ज़ुल्म को खत्म कर सकते हैं, जिससे पाकिस्तान में डेमोक्रेटिक सरकार बनने का रास्ता साफ हो सकता है।
पाकिस्तान आर्मी के एक सोर्स के मुताबिक, जिसने नाम न बताने की शर्त पर बताया, इमरान खान की 17 दिन पहले जेल में रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई थी।
इस बीच, इमरान खान के परिवार के एक सदस्य ने दावा किया है कि उन्हें पिछले 23 दिनों से मिलने की इजाज़त नहीं दी गई है।
? BIG BREAKING from Pakistan
— Afghanistan Defense (@AFGDefense) November 26, 2025
Sources: Pakistani Regime Allegedly Killed Imran Khan in Prison
?Supporters of Imran Khan & thousands of members of the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) party are reportedly attempting to breach Adiala Jail in a bid to obtain information about their… pic.twitter.com/zCUV4WXnjB
बहनों के साथी मारपीट
मंगलवार रात (25 नवंबर) इमरान खान की बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान को मिलने नहीं दिया और बाल पकड़कर घसीटकर बाहर निकाल दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।