You will be redirected to an external website

हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कार से टकराया विमान, बाल-बाल बची जान

florida plane crash

हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कार से टकराया विमान, बाल-बाल बची जान

दुनियाभर में विमान हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अब हाल ही में एक विमान हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कार से टकराया गया। गनीमत रही कि हादसे में पॉयलेट और कार चालक दोनों को मामूली चोटे आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार शाम बिजी I-95 हाईवे पर एक विमान ने इंजन फ़ैल होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की। लेकिन विमान एक चलती कार से टकरा गया। टक्कर के बाद हाइवे पर चल रहे वाहन रुक गए और ट्रैफिक लग गया। इस घटना में कार सवार 57 वर्षीय महिला ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गनीमत रही कि प्लेन में सवार पायलट और पैसेंजर दोनों पुरी तरह सुरक्षित बच गए।  

हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने कुछ घंटो के लिए हाईवे बंद कर दिया, जिसे दूसरे इन सुबह करीब 9 बजे फिर से खोला गया। वहीं, इस घटना का पूरा मंजर एक के डैशकैम कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...