You will be redirected to an external website

पाकिस्तान: फैक्ट्री में भीषण धमाके से 20 की मौत, गिरे कई मकान

faisalabad factory blast

पाकिस्तान: फैक्ट्री में भीषण धमाके से 20 की मौत, गिरे कई मकान

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक फैक्ट्री में हुए धमाके में कम से कम 20 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह विस्फोट फैसलाबाद के मलिकपुर इलाके की फैक्ट्रियों में हुआ है। विस्फोट इतना खतरनाक था कि फैक्ट्री का शेड और बिल्डिंग बल्कि आसपास के कई मकान तक गिर गए।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'अब तक रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 20 शव बरामद कर लिए हैं और सात घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।' फायर टीम ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। वहीं, धमाके की जांच करने के लिए क्राइम सीन टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंची। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से घटना पर रिपोर्ट मांगी है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने नियमों का उल्लंघन किया है और मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के चार इंडस्ट्रियल यूनिट और कई घर गिर गए। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...