You will be redirected to an external website

इजरायल के साथ हुआ धोखा! हमास ने फिलिस्तीनी व्यक्ति का भेजा शव

Gaza Peace Plan

इजरायल के साथ हुआ धोखा! हमास ने फिलिस्तीनी व्यक्ति का भेजा शव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना के तहत इजरायल और हमास के बीच सहमति बनी। लेकिन बुधवार को हमास ने 4 मृत बंधकों के शव इजरायल को लौटाए हैं। लेकिन इजरायली मीडिया का कहना है कि हमास ने मृत बंधकों के जो शव लौटाए हैं, उनमें से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है, वो गाजा पट्टी के एक व्यक्ति का है। ऐसे में इजरायल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। 

इजरायली सेना (IDF) चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने कहा कि 'जब तक हम सभी बंधकों को वापस नहीं ले आते, तब तक सेना आराम नहीं करेगी।  उन्होंने कहा है कि सभी बंधकों को वापस लाना इजरायली सेना का नैतिक, राष्ट्रीय कर्तव्य है। इजरायली अधिकारी ने कहा, 'हमास ने जो 4 शव लौटाए हैं, उनमें से एक शव इजरायली बंधक का नहीं बल्कि एक फिलिस्तीनी का है।'

बता दे, हमास ने अभी तक 21 मृत बंधकों के शव अपने पास रखे हुए हैं, जबकि पिछले दो दिनों में उसने केवल सात शव लौटाए हैं। इससे पहले सोमवार को हमास ने सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया था। 

इजरायल के धुर-दक्षिणपंथी मंत्री इतमार बेन ग्वीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बेइज्जती अब काफी हो गई। सैकड़ों ट्रकों के लिए रास्ता खोलने के कुछ ही पलों बाद, हमास जल्दी ही अपनी जानी-पहचानी चालें- झूठ, धोखा और परिवारों तथा शवों के साथ धोखे पर वापस आ गया। नाजी आतंकवाद सिर्फ हथियारों की भाषा समझता है। इससे निपटने का एकमात्र तरीका इसे धरती से मिटा डालना है।'

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर फिलिस्तीनी चरमपंथी गुट हमास स्वेच्छा से हथियार नहीं छोड़ता है तो उसे ताकत से ऐसा करने पर मजबूर किया जाएगा।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Russian Oil Read Next

भारत अब रूस से तेल नहीं ख...