ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, कहा - बंधकों को लौट जाएं
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं रही है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को एक आखिरी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि हमास बंधकों की रिहाई करें अन्यथा परिणाम काफी बुरे हो सकते है।
डोनाल्ड ट्रंप ने चेतानवी देते हुए कहा, "सभी लोग चाहते हैं कि बंधक वापस घर लौटें, सभी चाहते हैं कि ये जंग खत्म हो, इजरायलियों ने मेरी शर्तें मान ली है, अब समय आ गया है कि हमास भी इसे मान ले। मैंने हमास को आगाह किया है कि कि इस ऑफर को न मानने के क्या परिणाम हो सकते हैं, ये मेरी अंतिम चेतावनी है, इसके फिर कोई चेतावनी नहीं होगी।"
तेल अवीव में ट्रंप से अपील
दूसरी तरह इजराइल के लोग डोनाल्ड ट्रंप से तंग गए। तेल अवीव में शनिवार देर रात हज़ारों इज़रायली नागरिकों ने रैली की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गाज़ा जंग को खत्म कराने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की सीधी अपील की है। लोगों का कहना है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित नहीं हुई।
बता दे, इजरायल और हमास के बीच जंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी। लगभग दो साल पूरे होने आए इस जंग से अभूतपूर्व तबाहियां हुई हैं। गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। वहां रोज़ जिंदगियां दम तोड़ रही है। इस जंग में अब तक 60 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।