You will be redirected to an external website

चीन: हांगकांग की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, 45 लोगों की मौत

Hong Kong

चीन: हांगकांग की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, 45 लोगों की मौत

चीन के हांगकांग के ताई पो जिले का एक रिहायशी इलाक़ा बुधवार को भीषण आग की चपेट में आ गया। इस भीषण आग हादसे में करीब 45 लोगों की मौत हो गई, जबकि 280 लोग अभी लापता हैं। बताया जा रहा है कि बांस की बल्लियों में लगी आग इतनी तेजी से फैली की आठ ब्लॉक को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद अफ़रा-तफ़री मच गई। आग लगने से धुएं के गुबार आसमान में छा गए और आग की लपटें कई किमी तक दिखाई दी। 

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है। गुरुवार सुबह तक आठ ब्लॉक में से चार ब्लॉक में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। कुछ ब्लॉक में से सुबह भी धुआं निकलता दिखाई दिया। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, आग हॉन्ग कॉन्ग के वांग फुक कोर्ट नाम के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी है। अपार्टमेंट के आठ ब्लॉक्स में कुल दो हज़ार फ़्लैट्स हैं। हर एक बिल्डिंग 32 मंजिला टावर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां तकरीबन 4,600 लोग रहते हैं। 

खबरों के अनुसार, बिल्डिंग में रेनोवेशन का काम चल रहा था। एक 32-मंजिला टावर के बाहर एक बांस के मचान पर आग लगी और बाकि सात बिल्डिंगों को भी चपेट में ले लिया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिसमें ड्यूटी के दौरान मारे गए फायर फाइटर भी शामिल हैं। 

बचाव कार्य जारी 

फिलहाल, 1000 लोगों को टेम्पररी शेल्टर में ले जाया गया है। वहीं घायलों को 60 एम्बुलेंस के जरिये तुरंत अस्पताल पहुँचाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे जांच भी कर रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Sheikh Hasina Read Next

शेख हसीना को मिली 21 साल की...