You will be redirected to an external website

गाजा में इजरायल को मिला सुरंगों का शहर: 7 किलोमीटर लंबी और 80 कमरे

Hamas Secret Tunnel

गाजा में इजरायल को मिला सुरंगों का शहर: 7 किलोमीटर लंबी और 80 कमरे

गाजा पट्टी में इजरायली सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हाल में एक खुफिया सुरंग खोजी है। यह सुरंग 7 किलोमीटर लंबी और 80 कमरे बने हुए है। यहीं इस सुरंग में कई ऐसे राज छिपे हुए निकले जिसकी इजरायल ने कल्पना भी नहीं की होगी। 

दरअसल, लेफ्टिनेंट हैदर गोल्डिन साल 2014 में इजरायल-हमास के बीच युद्ध में मारा गया था। इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में उनका शव बरामद किया। इसके बाद इजरायली सेना ने कई गुप्त ऑपरेशन चलाए थे। 

आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा कि यह वह सुरंग है, जहां पर गोल्डिन की लाश रखी गई थी। इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि सुरंग घनी आबादी वाले राफा इलाके के नीचे से होकर गुजरती है और UNRWA के कंपाउंड, मस्जिदों, क्लीनिकों और किंडरगार्टन से होकर गुजरती है।

आईडीएफ ने कहा कि यह ऑपरेशन बेहद सावधानी से किया गया। ताकि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे। आईडीएफ ने यह भी दावा किया कि हमास कमांडर इस नेटवर्क का इस्तेमाल करके हमले की योजना बनाते थे। वो यही हथियार छिपाते थे और लंबे समय तक यहां ही रहते थे। 

IDF ने आगे बताया कि यह सुरंग 7 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है। यह जमीन के नीचे 25 मीटर तक गहरी और इसमें लगभग 80 कमरे हैं। सुरंग का पता एलीट याहलोम कॉम्बैट इंजीनियरिंग यूनिट और शायेत 13 नेवल कमांडो यूनिट ने लगाया।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

PM Narendra Modi Read Next

दक्षिण अफ्रीका में PM मोद...