UNSC में भारत ने पाकिस्तान को 'कश्मीरी महिलाओं' पर जमकर लगाई फटकार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया। लेकिन भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी. हरीश ने संयुक्त राष्ट्र की सभा में पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर पर बार-बार दोहराए जाने वाले निराधार दावों को खारिज कर कड़ा रुख अपनाया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर साल जम्मू-कश्मीर को लेकर भ्रामक और अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी करता है। ये वही देश है, जो अपने ही नागरिकों पर बमबारी करता है और नरसंहार को अंजाम देता है। यह वही देश है, जिसकी सेना ने 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट चलाकर अपने ही देश की 4 लाख महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उनकी हत्या कर दी।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने बंगाली राष्ट्रवादी आंदोलन को रोकने के लिए बांग्लादेश में ऑपरेशन सर्चलाइट चलाया था। इस अभियान के दौरान सेना ने 3 लाख से ज्यादा बंगालियों की हत्या कर दी थी। वहीं, 4 लाख से ज्यादा महिलाओं का सामूहिक बलात्कार और नरसंहार किया दिया था। ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान पाकिस्तानी सेना की बर्बरता से बचने के लिए 1 करोड़ से ज्यादा बंगाली शरणार्थी बांग्लादेश से भागकर भारत में आ गए थे।
दरअसल, यूएन में यह सारी बहस महिलाओं को लेकर हो रही थी, जिस पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसके झूठ को बनकाब कर दिया। भारत ने एक बार फिर दुनिया के सामने साफ़ कह दिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। लेकिन यह नहीं बताता कि उसने भारत के इलाके पर कब्जा जमा रखा है।