You will be redirected to an external website

भारत व्यापार समझौते पर ठीक से बात नहीं कर रहा: अमेरिकी वित्त मंत्री

Trade Deal

भारत व्यापार समझौते पर ठीक से बात नहीं कर रहा: अमेरिकी वित्त मंत्री

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारत पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। अमेरिका की तरफ से यह अतिरिक्त भारत द्वारा रूसी तेल की लगातार खरीद के जवाब में लिया गया है। इससे अमेरिका काफी समय से भारत से नाराज था। लेकिन अब भारत पर लगाए टैरिफ को लेकर  अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत, अमेरिका के साथ बातचीत में थोड़ा "थोड़ा अड़ियल" रहा है। 

बेसेंट ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के "कुडलो" से दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन अक्टूबर के अंत तक सभी अपनी व्यापार डील पूरी कर लेंगे। उन्होंने कहा, "यह उम्मीद जगाने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं, हम सभी महत्वपूर्ण देशों के साथ ठोस शर्तों पर सहमत हो चुके होंगे।"

भारत पर 50% का टैरिफ

ट्रंप ने 6 अगस्त को सभी भारतीय आयातों पर मौजूदा 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने जा रहा है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद के जवाब में लिया गया है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...