You will be redirected to an external website

PM Modi को नामीबिया में मिला वेल्विट्शिया सम्मान, जानिए इस सम्मान से जुड़ी रोचक बाते 

PM Modi received the Welwitschia Award in Namibia, know interesting facts related to this award

PM Modi को नामीबिया में मिला वेल्विट्शिया सम्मान, जानिए इस सम्मान से जुड़ी रोचक बाते 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2  जुलाई से जुलाई तक पांच देशों के दौरे पर थे. वह पांच देशों के आठ दिनों के दौरे के बाद गुरुवार सुबह स्वदेश लौट आए हैं. उनका दौरा दो जुलाई को घाना के साथ शुरू हुआ था. वह घाना के बाद त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और फिर नामीबिया गए थे. इस दौरान पांच में से चार देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्माम से नवाजा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्विचिया मिराबिलिस" से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान एक ऐसे पौधे के नाम पर है जो 1500–2000 साल तक जीवित रह सकता है और जिसे संघर्ष, दीर्घायु और स्थायित्व का प्रतीक माना जाता है. आइए जानें इस अद्भुत पौधे वेल्विचिया मिराबिलिस की अनोखी विशेषताएं और यह क्यों बना इस सम्मान का प्रतीक.


तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पौधा 1500–2000 साल तक जीवित रह सकती है, यानी यह पृथ्वी के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले पौधों में से एक है. यह हमेशा शुष्क और गर्म रेगिस्तानों में पनपता है. इसकी जड़ें गहराई तक जाती हैं और पत्तियां हवा में मौजूद नमी को अवशोषित कर पानी प्राप्त करती हैं.वेल्विचिया मिराबिलिस पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को स्टोर करके इसका उपयोग दिन में करने के लिए मदद करता है. यह उसे पानी की बचत करने में सहायता करता है. 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...