शहबाज शरीफ के भाषण पर भारत का मुंहतोड़ जवाब - ' तबाही अगर जीत है तो खूब आनंद ले'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र को संबोधित किया था। शहबाज ने इस अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किया तो पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का बड़ा चैंपियन दिखाने की कोशिश की।
इस दौरान शहबाज ने दुनिया के सामने यह भी कहा कि पाकिस्तान शांति, न्याय, विकास और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा रहेगा। पाकिस्तान पीएम शरीफ ने कहा, “हम आतंकवाद को खत्म कर रहे हैं, हम उन्हें हरा रहे हैं।” वहीं उन्होंने दावा किया कि 'पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध जीता है और अब उनका देश शांति चाहता है।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के भाषण पर भारत ने ऐसा पलटवार किया की सभा में मौजूद सभी देशों के सदस्य सुनकर हैरान रह गए। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने 'राइट टू रिप्लाई' का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद पर जमकर घेरा।
पेटल गहलोत ने कहा कि इस सभा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का भाषण सुना, जिसमें उन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का अहम हिस्सा है। उन्होंने याद दिलाया कि 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने 'रेसिस्टेंस फ्रंट' जैसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन का बचाव किया था जो जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार था।
गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जिस 'जीत' की बात कर रहे हैं, वह दरअसल भारतीय हमले में नष्ट हुए उनके एयरबेस, जले हुए हैंगर और तबाह हुए रनवे की तस्वीरें हैं, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। अगर पाकिस्तान इन्हें जीत मानता है, तो उसे मानने दीजिए और खूब जश्न मनाये।