India-UK Free Trade Deal : जानिए क्या-क्या होगा सस्ता (Source: X)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय ब्रिटेन के दौरे पर हैं। इस दौरे पर वह हुआ जिसकी काफी समय से सबको इंतजार था। भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement-FTA) पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशो के बीच इस डील ने अमेरिका को भी एक बड़ा झटका दिया है।
मेहनत रंग लाई: मोदी
डील पर हस्ताक्षर होने के बाद PM मोदी ने कहा, 'कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद, आज दोनों देशों के बीच एक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। इससे मुझे बेहद खुशी है। देश के युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME सेक्टर के लिए यह समझौता ऐतिहासिक सिद्ध होगा।
A new chapter begins today in the India–UK economic partnership! The signing of the Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) reflects our shared commitment to enhancing trade, driving inclusive growth and creating opportunities for farmers, women, youth, MSMEs, and… pic.twitter.com/FUOo4dkHLU
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को हर सेक्टर में फायदा होगा। इससे दोनों देशों के लोगों कि जेब में पैसा आएगा और कारोबार बढ़ेगा। इसके आवला नौकरियों के अवसर भी बनेंगे। टैरिफ कम होने से व्यापार आसान और तेज होगा।
ब्रिटेन ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतरीन ब्रिटिश उत्पादों जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स, कॉस्मेटिक्स, कारों और चिकित्सा उपकरणों तक बेहतर पहुंच मिलेगी।
टैरिफ़ में कितनी कमी
ब्रिटेन से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर औसत टैरिफ 15% से घटकर 3% हो जाएगा, इससे ब्रिटिश कंपनियों को भारत में अपना सामान बेचना आसान होने के साथ-साथ तेज भी हो जाएगा।
दूसरी तरफ भारत ने ब्रिटेन से आयात होने वाली व्हिस्की पर टैरिफ़ 150% से घटाकर 75% कर दिया है।