मैं भारत पर टैरिफ नहीं लगाता तो वे ऑफर भी नहीं देते : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर व्यापार नीतियों को लेकर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा अगर मैं भारत पर टैरिफ नहीं लगाता तो वे ऑफर भी नहीं देते। बता दे, भारत पर 50 फीसदी टैरिफ के बात ट्रंप लगातार भारत पर बयानबाजी कर रहे है।
एक प्रेस ब्रीफिंग में ट्रम्प ने कहा कि हमारे भारत के साथ बहुत काफी संबंध रखते हैं, लेकिन कई सालों तक यह एकतरफा रिश्ता रहा है। भारत, अमेरिकी सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है, दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ। जिसके चलते हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार कर पाए, जबकि भारत हमारे यहां सामान बेचना जारी रखता रहा।
ट्रम्प ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन भारत में मोटरसाइकिल नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि भारत ने 200% टैरिफ लगाया हुआ था। जिसके चलते कंपनी ने भारत में अपनी सेल कम कर दी।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत ने हाल में अपने टैरिफ ‘जीरो’ करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा, ‘भारत ने अब टैरिफ को जीरो रखने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। हां... अब भारत पर और टैरिफ नहीं लगेगा, अब और टैरिफ नहीं।’
आपको बता दे, अमेरिका ने पहले भारत के निर्यात पर 25 फीसदी शुल्क लगाया था, लेकिन रूस से कच्चा तेल खरीदने पर भारत को 25% एक्स्ट्रा टैरिफ झेलना पड़ रहा है।