रूस से तेल खरीदने पर भड़के ट्रंप, कहा - भारत को ज्यादा टैरिफ देना होगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर हमला बोल रहे है। ट्रम्प को रूस-भारत की दोस्ती पसंद नहीं आ रही और लगातार ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दे रहा है। सोमवार को एक बार फिर ट्रंप ने कहा, "भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।"
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफी वृद्धि करूंगा।' बता इससे पहले भी ट्रंप भारत और रूस की दोस्ती पर तीखे वार कर चुके है।
भारत पर 25 फीसदी टैरिफ
जानकारी में बता दें कि ट्रंप ने भारत पर पिछले सप्ताह 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 1 अगस्त से लागू होने वाला था। लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। अमेरिका की ओर से जारी किए गए नए निर्देश में अब ये टैरिफ 7 दिन बाद भारत समेत बांग्लादेश, ब्राजील और अन्य देशों पर लगाया जाएगा, जो 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।
वहीं अमेरिका का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के दौरान कहा, हम वहीं फैसला लेंगे जो भारत के हित में होगा। पीएम ने स्थानीय उत्पादों के समर्थन में 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश एक बार फिर दोहराया।