"हम यह मदद कभी नहीं भूलेंगे" जमैका और क्यूबा ने भारत का दिल से किया धन्यवाद
तूफान मेलिसा (Hurricane Melissa) ने कैरिबियन क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली और लाखों बेघर हो गए। संकट की इस घड़ी में भारत दोस्ती का हाथ बढ़ाया और राहत सामग्री पहुंचाई। भारत ने क्यूबा और जमैका में मेडिकल ट्रॉमा यूनिट, जरूरी दवाएं, बिजली के जनरेटर, टेंट और बिस्तर के अलावा तमाम जरूरी चीजें भेजी हैं। इसके बाद दोनों ने देशों ने कहा कि 'ये मदद हम कभी नहीं भूलेंगे।'
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar Mission) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 'तूफान मेलिसा प्रभावितों की मदद के लिए मंगलवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान नई दिल्ली से रवाना हुआ। इस विमान में जमैका और क्यूबा के लिए कुल 20 टन मानवीय सहायता सामग्री (Jamaica Cuba Relief) लदी हुई है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'भारत प्राकृतिक आपदाओं में वैश्विक दक्षिण के सहयोगियों के साथ (Caribbean Storm Support) हमेशा खड़ा रहता है। यह कदम न केवल दोस्ती का प्रतीक है, बल्कि पुनर्वास में भारत की प्रतिबद्धता भी दर्शाता है।'
भारत में क्यूबा के राजदूत ने X पर लिखा, 'भारत के विदेश मंत्रालय (@MEAIndia), वायुसेना, सरकार और जनता को दिल से शुक्रिया। तूफान मेलिसा से प्रभावित पूर्वी प्रांतों के लोगों की मदद के लिए मेडिकल सामान, उपकरण और दो BHISHM हॉस्पिटल दिए। यह भाईचारा है।'
भारत का दिल से धन्यवाद : जमैका विदेश मंत्री
जमैका की विदेश मंत्री कामिना जॉनसन स्मिथ ने एक्स पर भारत के लिए एक लंबा संदेश लिखा, 'वसुधैव कुटुंबकम सिर्फ भारत के G-20 की थीम नहीं थी, बल्कि 'साउथ-साउथ कोऑपरेशन' का असली नजरिया है। इसमें इंसान सबसे ऊपर हैं। मेरे अच्छे दोस्त विदेश मंत्री @DrSJaishankar को दिल से धन्यवाद। तूफान मेलिसा से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए इतनी बड़ी कोशिश की। सोलर लैंप, जनरेटर, मेडिकल सामान, BHISHM मॉड्यूलर ट्रॉमा किट, बाढ़ वाले इलाकों के लिए रिमोट कंट्रोल डिलीवरी सिस्टम और महिलाओं के लिए खास हाइजीन किट, ये सब कुछ भेजा।'
स्मिथ ने अपने संदेश में लिखा, 'भारत की मेडिकल टीम कुछ दिन हमारे साथ रहेगी और नई मशीनों का ट्रेनिंग देगी। वैक्सीन मैत्री हमें पहले से ही याद है, ये मदद भी हमेशा याद रहेगी।' इस पर जयशंकर ने जवाब दिया, 'आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए शुक्रिया मंत्री @kaminajsmith। मुश्किल घड़ी में भारत जमैका की जनता के साथ है, जैसे पहले भी खड़ा रहा।'
Jamaica, through the Ministry of Foreign Affairs and Foreign Trade, has received humanitarian relief support from the Government of India to accelerate recovery efforts following Hurricane Melissa.
— Ministry of Foreign Affairs and Foreign Trade, GOJ (@mfaftja) November 7, 2025
Foreign Minister @kaminajsmith and Permanent Secretary Ambassador Sheila Sealy… pic.twitter.com/HejJrWCMtO