You will be redirected to an external website

अमेरिका ने पाक को दिए थे हथियार, भारतीय सेना ने 1971 की बात से दिखाया आईना

Indian Army

अमेरिका ने पाक को दिए थे हथियार, भारतीय सेना ने 1971 की बात से दिखाया आईना

भारत काफी सालो से रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है, जिसकी जलन अमेरिका को होने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। आये दिन ट्रंप लगातार भारत हमला बोल रहा है। इस बीच भारतीय सेना ने अमेरिका को आईना दिखाया है। 

ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अमेरका को आड़े हाथ लिया। पोस्ट में सेना ने लिखा, ‘This Day That Year’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया, जिसमें हैशटैग #KnowFacts का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ 5 अगस्त 1971 को अखबार में छपी एक कटिंग साझा की है। जिसमें 1971 युद्ध से पहले पाकिस्तान को चीन और अमेरिका की मदद की बात लिखी गई है। 

1971 में अमेरिका ने पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति जारी रखी थी। इस दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान को टैंक, जेट विमान और अन्य सैन्य उपकरण दिए थे। 

बता दे, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-रूस संबंधों पर कड़ी टिप्पणी की थी। सोमवार को ट्रंप ने कहा, "भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।" 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

US offers Sri Lanka duty-free vehicles in tariff deal Read Next

अमेरिका ने श्रीलंका को ट...